Pages

Tuesday, November 10, 2009

मध्य प्रदेश मीणा समाज भ्रमित

भोपाल। मध्य प्रदेश का मीणा समाज इस समय भ्रमित है। कारण है प्रदेश में राष्ट्रीय मीणा महासभा संगठन का आगाज। चौंकिए नही ये विचित्र किंतु सत्य है। दरअसल मध्यप्रदेश में अबतक मध्यप्रदेश मीणा समाज सेवा संगठन द्वारा ही समाज के लिए कार्य किया जा रहा था। (काम कहाँ होता था ये किसी को मालूम नही था और न है ), लेकिन इस संगठन में काम करने वाले पदाधिकारी एकदम निष्क्रिय हो गए। जिसके कारण समाज के हित में होने वाले थोड़े बहुत काम भी ठप पड़ गए । खास बात तो ये है की जो युवक अपनी तरफ से समाज का काम करने की कोशिश करते थे उन्हें भी रोक दिया गया। जब युवकों ने पूछा की आख़िर वे करे क्या तो उन्हें जवाब मिलता की आप इंतजार करें हम समय आने पर बताएँगे। एक तरफ युवकों में आक्रोश बढता जा रहा था तो दूसरी तरफ कई वरिष्ठ कार्यकर्त्ता भी लगातार उपेक्षित होने से नाराज हो रहे थे। ऐसे में राष्ट्रीय मीणा मह्सभा ने मध्यप्रदेश में विदिशा के जसवंत सिंह मीणा को मध्य प्रदेश का अध्यक्ष बना दिया। अब २२ नवम्बर को विदिशा में युवाओं के सहयोग से एक प्रांतीय सम्मेलन करने जा रहा है। प्रचार शुरू हुआ तो एकदम नए संगठन को देखकर लोगों के मन में कई तरह के के सवाल आ रहे हैं। जिन्हें फिलहाल शांत करने वाला कोई नही है। अगर आपके पास जवाब है तो सीधे jaimeenesh@gmail.com पर मेल करें।
रामगोपाल मीणा

1 comment: