Pages

Monday, November 9, 2009

नया सोचो नया होगा

जय मीनेष
समाज के सभी बंधू बांधवों को सदर प्रणाम। मित्रों आज का दिन हम सभी के लिए बहुत खास है। कारण है की आज समाज के युवाओं ने मिलकर एक नए विचार को जन्म दिया है। विचार है युवाओं के लिए युवाओं द्वारा चलाया जाने वाला एक संगठन। हालाँकि समाज के सभी युवा मिलकर समाज की गतिविधियों को बराबर संचालित करते रहे और इस विचार को मूर्त रूप देने के लिए लंबे समय तक चिंतन मनन करते रहे। सभी एक ही दिशा में सोचते थे की आख़िर वह कौन संगठन होगा जिसमे युवाओं की भूमिका सबसे उपर रहेगी और युवा ही युवाओं के लिए नीति तैयार करेंगे। आखिरकार लंबे मंथन के बाद एक ऐसे संगठन को बनने में कामयाब हो ही गये। इस अभियान के लिए अलग - अलग क्षेत्र के युवा साथियों को चुना गया। इसमे पत्रकार, डॉक्टर, व्यवसायी, वकील, राजनीति के युवक शामिल थे। ये सभी वे लोग हैं जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं या फ़िर झंडे गाड़ने वाले हैं। बहरहाल अभी ये नही बतायाजा सकता हैं की क्या होने वाला हैं और केसे होने वाला है, लेकिन कुछ बड़ा होने वाला है। फिलहाल हम आपको और आप हमको बधाई दीजिये मीणा समाज की इस वेबसाइट के लिए जो अखिल भारतीये स्तर पर समाज की बात कहेगी और इंटरनेट के जरिये समाज की बात समाज तक तत्काल पहुंचायेगी।
मीणा समाज की दो वेबसाइट ख़बरों पर काम करेंगी। अब केवल आपका सहयोग चाहिए।

No comments:

Post a Comment