Pages

Thursday, November 11, 2010

मध्यप्रदेश मीणा समाज शक्ति संगठन का प्रथम स्थापना दिवस

मध्यप्रदेश मीणा समाज शक्ति संगठन का प्रथम स्थापना दिवस भोपाल के महात्मा ज्योतिबा फूले भवन में ९ नवंबर को आयोजित किया गयाा। इस अवसर पर ओंकारेश्वर से मीणा समाज से संत होने वाले महंत कृष्णदास जी महाराज पधारे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भोपाव व उसके आसपास के जिलों से लोग पधारें। कार्यक्रम का संचालन किया भाई हरिसिंह मीणा ने जो कि शक्ति संगठन के उपाध्यक्ष भी हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ महंत कृष्णदासजी महाराज ने किया। सबसे पहले भगवान मीनेष की आरती समाज के सभी जनों ने की। कार्यक्रम का संचालन शुरू कियाा समाज के बीएस मीणा ने। कार्यक्रम में शामिल युवाओं की जिज्ञासा शांत की गई। उनके सभी सवालों के जवाब दिए डॉ.जीवन सिंह मीणा ने जो मीणा समाज शक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आए युवकों ने अपनी बात रखी। कार्यक्रम को देवास जिले के जिला पंचायत सदस्य और मीणा समाज के वरिष्ठ समाज सेवी कमल पटेल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में दिवाली मिलन समारोह आयोजित किया और इस मौके पर 51 दीपों का दीपदान किया गया। आखिर में मीणा समाज शक्ति संगठन का प्रथम जन्मदिवस केक काटकर मनाया गया।

No comments:

Post a Comment