| मध्यप्रदेश मीणा समाज शक्ति संगठन का प्रथम स्थापना दिवस भोपाल के महात्मा ज्योतिबा फूले भवन में ९ नवंबर को आयोजित किया गयाा। इस अवसर पर ओंकारेश्वर से मीणा समाज से संत होने वाले महंत कृष्णदास जी महाराज पधारे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भोपाव व उसके आसपास के जिलों से लोग पधारें। कार्यक्रम का संचालन किया भाई हरिसिंह मीणा ने जो कि शक्ति संगठन के उपाध्यक्ष भी हैं। |
No comments:
Post a Comment