
भोपाल। मध्य प्रदेश में मीणा समाज ने आरक्षण की मांग तेज़ कर दी है। २ नवम्बर को भोपाल के नज़दीक विदिशा जिले में राष्ट्रीय मीणा महासभा का प्रांतीय सम्मेलन हुआ। इसमे बड़ी संख्या में मीणा समाज के लोगों ने भाग लिया और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री भंवर लाला मीणा की आवाज के साथ अपनी आवाज मिली। जिस वक्त ये सम्मेलन विदिशा में हो रहा था तो वाही एक तरुनाई भी अंगड़ाई ले रही थी। जिसका नाम है
मीणा समाज शक्ति संगठन जो मध्य प्रदेश के युवाओं द्वारा बनाया एक ऐसा संगठन है जिसने समाज के युवाओं की तकदीर बदल देने वाल फंदे इजाद किए हैं।

फिलहाल तो आप पढिये विदिशा में आयोजित मीणा समाज के सम्मेलन के बारे में। लेकिन इसके लिए आपको मध्य प्रदेश की वेबसाइट
एमपीमीणासमाज.ब्लॉगस्पोट.कॉम को लोग इन करना पड़ेगा। बस इतना करिए और पढिये समाज की ख़बरें फोटो के साथ ख़बर पड़ने के बाद अगर कोई विचार दिमाग में आए तो आप सीधे
jaimeensh@gmail.com पर मेल कर सकते हैं। या फ़िर मोबाईल नम्बर 09424446744 पर सीधे काल कर सकते हैं। अगर आपके पास कोई ख़बर है तो आप उसे मेल के जरिये सीधे भेज सकते हैं। हम उस ख़बर को तत्काल मीणा समाज की दोनों वेबसाइट पर प्रकाशित की जायेगी।
congtrates to the persons they plan and implement their great thoughts to creat such very very useful site for like me living in interior or in minority at a little corner. I pray to the god to bless so that you may touch the heights of heights
ReplyDelete