JAI MEENESH
Saturday, November 28, 2009
मध्य प्रदेश में भी बजा आरक्षण का बिगुल
Tuesday, November 10, 2009
मध्य प्रदेश मीणा समाज भ्रमित
भोपाल। मध्य प्रदेश का मीणा समाज इस समय भ्रमित है। कारण है प्रदेश में राष्ट्रीय मीणा महासभा संगठन का आगाज। चौंकिए नही ये विचित्र किंतु सत्य है। दरअसल मध्यप्रदेश में अबतक मध्यप्रदेश मीणा समाज सेवा संगठन द्वारा ही समाज के लिए कार्य किया जा रहा था। (काम कहाँ होता था ये किसी को मालूम नही था और न है ), लेकिन इस संगठन में काम करने वाले पदाधिकारी एकदम निष्क्रिय हो गए। जिसके कारण समाज के हित में होने वाले थोड़े बहुत काम भी ठप पड़ गए । खास बात तो ये है की जो युवक अपनी तरफ से समाज का काम करने की कोशिश करते थे उन्हें भी रोक दिया गया। जब युवकों ने पूछा की आख़िर वे करे क्या तो उन्हें जवाब मिलता की आप इंतजार करें हम समय आने पर बताएँगे। एक तरफ युवकों में आक्रोश बढता जा रहा था तो दूसरी तरफ कई वरिष्ठ कार्यकर्त्ता भी लगातार उपेक्षित होने से नाराज हो रहे थे। ऐसे में राष्ट्रीय मीणा मह्सभा ने मध्यप्रदेश में विदिशा के जसवंत सिंह मीणा को मध्य प्रदेश का अध्यक्ष बना दिया। अब २२ नवम्बर को विदिशा में युवाओं के सहयोग से एक प्रांतीय सम्मेलन करने जा रहा है। प्रचार शुरू हुआ तो एकदम नए संगठन को देखकर लोगों के मन में कई तरह के के सवाल आ रहे हैं। जिन्हें फिलहाल शांत करने वाला कोई नही है। अगर आपके पास जवाब है तो सीधे jaimeenesh@gmail.com पर मेल करें।
रामगोपाल मीणा
Labels:
एमपी मीणासमाज,
बीएस मीणा,
बीएसमीणा,
मीणा समाज,
मीणासमाज
Monday, November 9, 2009
नया सोचो नया होगा
जय मीनेष
समाज के सभी बंधू बांधवों को सदर प्रणाम। मित्रों आज का दिन हम सभी के लिए बहुत खास है। कारण है की आज समाज के युवाओं ने मिलकर एक नए विचार को जन्म दिया है। विचार है युवाओं के लिए युवाओं द्वारा चलाया जाने वाला एक संगठन। हालाँकि समाज के सभी युवा मिलकर समाज की गतिविधियों को बराबर संचालित करते रहे और इस विचार को मूर्त रूप देने के लिए लंबे समय तक चिंतन मनन करते रहे। सभी एक ही दिशा में सोचते थे की आख़िर वह कौन संगठन होगा जिसमे युवाओं की भूमिका सबसे उपर रहेगी और युवा ही युवाओं के लिए नीति तैयार करेंगे। आखिरकार लंबे मंथन के बाद एक ऐसे संगठन को बनने में कामयाब हो ही गये। इस अभियान के लिए अलग - अलग क्षेत्र के युवा साथियों को चुना गया। इसमे पत्रकार, डॉक्टर, व्यवसायी, वकील, राजनीति के युवक शामिल थे। ये सभी वे लोग हैं जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं या फ़िर झंडे गाड़ने वाले हैं। बहरहाल अभी ये नही बतायाजा सकता हैं की क्या होने वाला हैं और केसे होने वाला है, लेकिन कुछ बड़ा होने वाला है। फिलहाल हम आपको और आप हमको बधाई दीजिये मीणा समाज की इस वेबसाइट के लिए जो अखिल भारतीये स्तर पर समाज की बात कहेगी और इंटरनेट के जरिये समाज की बात समाज तक तत्काल पहुंचायेगी।
मीणा समाज की दो वेबसाइट ख़बरों पर काम करेंगी। अब केवल आपका सहयोग चाहिए।
समाज के सभी बंधू बांधवों को सदर प्रणाम। मित्रों आज का दिन हम सभी के लिए बहुत खास है। कारण है की आज समाज के युवाओं ने मिलकर एक नए विचार को जन्म दिया है। विचार है युवाओं के लिए युवाओं द्वारा चलाया जाने वाला एक संगठन। हालाँकि समाज के सभी युवा मिलकर समाज की गतिविधियों को बराबर संचालित करते रहे और इस विचार को मूर्त रूप देने के लिए लंबे समय तक चिंतन मनन करते रहे। सभी एक ही दिशा में सोचते थे की आख़िर वह कौन संगठन होगा जिसमे युवाओं की भूमिका सबसे उपर रहेगी और युवा ही युवाओं के लिए नीति तैयार करेंगे। आखिरकार लंबे मंथन के बाद एक ऐसे संगठन को बनने में कामयाब हो ही गये। इस अभियान के लिए अलग - अलग क्षेत्र के युवा साथियों को चुना गया। इसमे पत्रकार, डॉक्टर, व्यवसायी, वकील, राजनीति के युवक शामिल थे। ये सभी वे लोग हैं जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं या फ़िर झंडे गाड़ने वाले हैं। बहरहाल अभी ये नही बतायाजा सकता हैं की क्या होने वाला हैं और केसे होने वाला है, लेकिन कुछ बड़ा होने वाला है। फिलहाल हम आपको और आप हमको बधाई दीजिये मीणा समाज की इस वेबसाइट के लिए जो अखिल भारतीये स्तर पर समाज की बात कहेगी और इंटरनेट के जरिये समाज की बात समाज तक तत्काल पहुंचायेगी।
मीणा समाज की दो वेबसाइट ख़बरों पर काम करेंगी। अब केवल आपका सहयोग चाहिए।
Labels:
एमपी मीणासमाज,
बीएस मीणा,
बीएसमीणा,
मीणा समाज,
मीणासमाज
Subscribe to:
Comments (Atom)