जयपुर। अखिल भारतीय स्तर पर एक बार फ़िर मीणा समाज के तीन मीनेष बंधुओं ने परचम फहराया है। ये तीनों राजस्थान सरकार के दुसरे मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल हुए। इनमें से एक को राज्यमंत्री और दो को सीएमओ में संसदीय सचिव के रूप में शपथ दिलाई। तीनो ही विधायक बीएसपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं। इनमें से राज्यमंत्री बने हैं मुरारीलाल मीणा और सीएमओ में संसदीय सचिव रमेश मीणा,रामकेश मीणा बनें हैं। बहुत जल्द इसी वेबसाइट पर हम आप सभी पाठक बंधुओं से इन तीनों विधयाकों से रूबरू कराएँगे।
ख़बर के बारे में विस्तार से पड़ने के लिए मध्य प्रदेश मीणा समाज की वेबसाइट mpmeenasamaj.blogspot.com पर लाग इन करैं।